सांचौर जिले में होंगे 4 उपखंड और 4 तहसील, ओएसडी बनेंगे कलेक्टर, एसपी, जिला लेवल के सभी ऑफिस खुलेंगे


अमृत सोलंकी

सांचौर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 17 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई है। अब 17 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं। इन 17 नए जिलों में सांचौर को भी जगह मिली है। सरकार यहां आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी लगा चुकी है। अब नए जिलों की अधिसूचना जारी करते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा। नए जिलों मे अब कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खुलने शुरू होंगे। सांचौर, चितलवाना, रानीवाड़ा और बागोड़ा को उपखंड बनाया गया। वहीं सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना और रानीवाड़ा को तहसील बनाया गया है। जालोर जिला मुख्यालय तक जाने के लिए नेहड़ क्षेत्र के अंतिम गांव के ग्रामीणों को 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तथा संसाधनों का अभाव तथा शिक्षा का अभाव, आर्थिक कष्ट होने के कारण इसी समय में समस्या उठानी पड़ती है इसको लेकर भी सांचौर जिला बनाने की श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई द्वारा प्रमुख रूप से मांग की गई थी। बिना मांगे सांचौर को दिया जिला सांचौर को जिला घोषित करने के बाद राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा था सांचौर को बिना मांगे जिला दिया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सांचौर दौरे के दौरान भी कहा था कि सांचौर को बिना मांगे दिया जिला। जिले का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मनाया जश्न सांचौर जिले नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शहर के कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर एवं मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान डॉ. भूपेन्द्र विश्नोई, डॉ. शमशेर अली, हीराराम सारण, रामावतार विश्नोई, प्रवीण वैष्णव, ईश्वरलाल पुरोहित, सीए सत्येन्द्र साहु, हनीफ खां, भूपाराम पुरोहित, पार्षद अमित खां, दिनेश वैष्णव, नानजीराम मेघवाल, महेन्द्र माली, श्रवण विश्नोई, जयप्रकाश विश्नोई, गणपत विश्नोई, महिपाल सारण, अशोक देवासी, रविदास संत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!