महिला की बच्चादानी का किया सफल ऑपरेशन, पेट से निकाली 5 किलो वजनी गांठ


अमृत सोलंकी

सांचौर। शहर के निजी अस्पताल मेडिप्लस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों की टीम ने महिला की बच्चादानी का सफल ऑपरेशन किया है। डॉक्टरों की टीम ने 5 किलो वजनी गांठ बाहर निकाली है। निजी अस्पताल मेडिप्लस मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में मरीज लीलू देवी उम्र 37 साल निवासी सिरोही के पेट में बच्चेदानी में बहुत बड़ी गांठ थी। उस गांठ की वजह से मरीज को दिनों दिन असहनीय जटिल दर्द हो रहा था जिसके कारण मरीज पूरी तरह से परेशान थी। मरीज गांठ की वजह से कई सालों से परेशान थी। मरीज ने कई अस्पतालों में इलाज के लिए चक्कर लगाएं। मरीज के पेट में बच्चेदानी की गांठ का वजन 5 किलो था, उस गांठ की वजह से मरीज को बहुत असहनीय दर्द झेलना पड़ा। जिस कारण मरीज पूरी तरह से परेशान थी। मरीज के परिजन मेडिप्लस अस्पताल में डॉ. नरसीरामजी देवासी वरिष्ठ जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन को दिखाया व जांच पड़ताल रक्त रिपोर्ट, यूएसजी, छाती का एक्स-रे आदि करवाने के बाद में गांठ को बाहर निकलवाने का निर्णय लिया गया। मेडिप्लस अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. नरसी राम देवासी ने सफतापूर्वक ऑपरेशन करके गांठ को बाहर निकाला एवं मरीज को दर्द से राहत दिलाई। इस ऑपरेशन के दौरान मेडिप्लस अस्पताल की पुरी टीम डॉ. धवल शाह ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. पुष्पेंद्र नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रतिमा वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शीला बिश्नोई दंत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.नरेश देवासी, डॉ.अशोक वैष्णव, डॉ. धना राम तथा समस्त ओटी स्टाफ कृष्ण देवासी, ललित देवासी, हेमन्त माली, अनीशा राठौड़, जगदीश देवासी नर्सिंग स्टाफ राम सिंह, नीतू चौधरी, हरीश खेतलावास एवं रतन देवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!