नर्सेज ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन 23 अगस्त को जयपुर में होने वाले आंदोलन में शामिल होने का किया आह्वान


अमृत सोलंकी

सांचौर। जिला मुख्यालय पर संयुक्त नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्ष समिति के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8 से 10 बजे तक समस्त नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारियों ने मिलकर अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने हेतु कार्य बहिष्कार किया। आंदोलन में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी जोगाराम पुरोहित ने आगामी 23 अगस्त को जयपुर में होने वाले विशाल आंदोलन में सभी को शिरकत करने का आह्वान किया। समिति के जिला सह संयोजक नरोत्तम वैष्णव ने ग्यारह सूत्रीय मांगो के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया तथा आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। जिला संयोजक जुंजाराम पुनिया ने कार्यक्रम में पधारे समस्त नर्सेज का आभार व्यक्त किया तथा सभी को एकजुट रहकर आंदोलन में तन मन धन से सहयोग को अपील की। प्रदर्शन में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी ठाकराराम पुनिया, किशनलाल दूठवा, जोराराम चौधरी, करसन राम चौधरी, कन्हैयालाल चौधरी, गणपत दान चारण, कन्हैयालाल शर्मा, विनोद कुमार दवे, माधाराम पुरोहित, मोहम्मद नजीर, बुधाराम विश्नोई केरिया, पिसी केरिया, रईस मोहम्मद, भरत मोदी, सावलाराम देवासी, बुधराम विश्नोई, जगदीश हेमागुडा,  हरिराम भादरूणा, इशाराम चौधरी, कैलाश जोशी, मनोहर, राजूराम, किशनलाल, दसरथ गुलसर, लैब टेक्नीशियन संघ के गणपतराम पटेल, रेशमी देवी, गायत्री ओझा, सुगनि देवी, निर्मला कुमारी, इंदिरा कुमारी, सोहनलाल, डेविड विक्रम, सावलाराम मेघवाल, नानजीराम, मनजीराम, जगदीश आकोली, कमलेश, एएनएम संघ से कमला कुमारी, द्रोपदी, सुमा के एन, सुशीला एलएचवी, विमला विश्नोई, विमला कुमारी, शारदा, सुंदर, रोशन दवे एवं सीएचओं संघ से विवेक बांगड़वा के साथ समस्त नर्सेज ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!